प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री एस.के. मण्डल ने बताया कि वन मेले का उद्देश्य लघु वनोपज संग्रह करने वाले लोगों की आजीविका को मजबूती प्रदान करना है। मेले में अकाष्ठीय वनोपज, औषधीय पौधों, वनोपज से जुड़े संग्राहकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों प्रशासकों और नीति निर्धारकों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। वनों से महुआ, अचार गुठली, चिरोंजी, शहद, जड़ी-बूटी आदि संचित करने वाले वनवासियों को शासन की सहायता से एक अच्छा बाजार और व्यापार का अवसर मिल सकेगा।
स्टॉल आवंटन प्रक्रिया जारी
• DEEPANSHU GOUTAM